देवभूमि उत्तराखण्ड की परम पवित्र कुम्भ नगरी हरिद्वार में स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षाविदों, संस्कृतानुरागियों, शिक्षकों एवं छात्रों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है।
नगाधिराज हिमालय एवं भगवती भागीरथी के इस राज्य में युगों-युगों से संस्कृत एवं संस्कृति की विमल-धारा प्रवाहित होती रही है। भारत की संस्कृति को हिमालय एवं गंगा की संस्कृति कहा जाता है। उत्तराखंड राज्य की सरकार ने अपनी प्राचीन धरोहर की रक्षा तथा संस्कृत के विविध समुज्वल पक्षों को विश्व में जन-जन के समक्ष पूर्ण भव्यता एवं दिव्यता के साथ प्रकाशित करने के लिये इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। more