उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार

पीएच. डी. प्रवेश परीक्षा 2023-24 प्रवेशपत्र

अनुक्रमांक 180232 विषय कोड USU-18
अभ्यर्थी का नाम Km. Mayarakshi Rathour          
पिता का नाम Babu Ram
विषय Environment
परीक्षा तिथि 15-मई-2023 समय 11:00 AM to 01:00 PM
परीक्षा केन्द्र उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार
बहादराबाद, हरिद्वार - दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पो0 - बहादराबाद (हरिद्वार)- 249402,
उत्तराखण्ड, भारत
अभ्यर्थी हेतु दिशा-निर्देश

1. बिना प्रवेश पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी।
2. अभ्यर्थी को अच्छी गुणवता वाले नीले/काले बाल पेन प्रयोग करने होंगे। पेन्सिल का प्रयोग सख्त निषेध है।
3. संचार डिवाईस जैसे फोन/पेजर /टेक्सट मेटिरियल का प्रयोग सख्त निषेध है।
4. यह प्रवेश पत्र, ऐसे विद्यार्थी जो प्रवेश परीक्षा की तिथि को निर्धारित अर्हता पूर्ण नहीं करते हैं उन्हें प्रवेश पत्र अस्थाई रुप से निर्गत किया
    जा रहा है। एसे अभ्यर्थी को काउन्सलिंग से पूर्व अपनी अर्हता पूर्ण किये जाने के आशय का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
5. अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा घण्टा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है।

Print this page